नई दिल्ली । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सत्र से पहले एक बार फिर अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इसमें विराट आरसीबी टीम की जर्सी में दिख रहे हैं। विराट ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘अब ज्यादा समय नहीं है।’ इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पसंद किया है। इस तस्वीर को देखते 18 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया। इसके अलावा 3000 से ज्यादा बार तस्वीर को रिट्वीट भी किया गया। विराट का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 207 मैच खेले हैं जिनमें 5 शतक और 42 अर्धशतकों के साथ ही कुल 6283 रन बनाए हैं। पिछले सत्र में उन्होंने 15 मैचों में कुल 405 रन बनाए थे जिनमें 3 अर्धशतक शामिल रहे। वह साल 2008 से ही इस लीग का हिस्सा हैं। विराट की इस तस्वीर पर कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि इस बात आईपीएल ट्रॉफी जीतकर आना।
स्पोर्ट्स
विराट ने आईपीएल शुरु होने से पहले साझा की पुरानी तस्वीर