YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी से की मुलाकात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने  नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मान ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुझे जीत की बधाई दी। मुझे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा पर मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दो साल तक हर एक साल 50000 करोड़ का वितीय मदद देने की मांग की है। मान ने कहा कि पंजाब को दोबारा देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को हजारों लोगों की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी थी। पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 में से 92 सीट पर जीत मिली है। 
 

Related Posts