YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 आप नेता राघव चड्ढा ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

 आप नेता राघव चड्ढा ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली । दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा ने  दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। आम आदमी पार्टी ने पंजाब से उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। राघव चड्ढा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया था। राज्यसभा में जाने को लेकर उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार और मैंने बतौर विधायक अपने क्षेत्र में बहुत काम किए। जितना संभव था उतना काम किया गया उन्होंने कहा, "हमारे विधानसभा के सभी लोग शुक्रगुजार हैं। सदन जरूर बदलेगा, लेकिन सेवा चलती रहेगी। ये सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही हो सकता है कि ऑर्डिनरी घर से आने वाले बच्चों को मौका और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। मैं अपने नेता केजरीवाल जी का धन्यवाद करता हूं। एक क्लास से दूसरी क्लास में मेरा प्रमोशन हो गया है। जय हिंद। वहीं, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा हम राघव चड्ढा को बहुत मिस करेंगे, हो सके तो फिर लौटकर आना।" बता दें कि आप नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल को इस्तीफा सौंपा। राघव चड्ढा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में आम आदमी पार्टी की कमान संभाली थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। राघव चड्ढा, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी थे। मंगलवार को दिल्ली सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि अब ये जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को सौंपी गई है। सौरभ भारद्वाज दिल्ली के ही ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
 

Related Posts