YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में नेता, अभिनेता, कारोबारी, साधुसंतों सभी का होगा जमावड़ा  70 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद 

 योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में नेता, अभिनेता, कारोबारी, साधुसंतों सभी का होगा जमावड़ा  70 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद 

लखनऊ । योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने व्यापक तैयारियां की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री व उद्योगपतियों के साथ ही साधु-संतों को भी आमंत्रित किया है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के फिल्म सितारे भी योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक 25 मार्च की शाम 4.00 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में करीब 70 हजार लोग शामिल होने वाले हैं। शपथ ग्रहण की तैयारियों को अंतिम रुप में देने में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। जानकारी के मुताबिक नेताओं और उद्योगपतियों के अलावा कुछ बॉलीवुड स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, कंगना राणावत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री सहित कई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकारों को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
दरअसल, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही देशभर के बड़े नेताओं और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों का भी जमावड़ा होगा। इसके साथ ही साथ सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पूरे प्रदेश से बुलाया गया है। धर्म नगरी प्रयागराज से भी लगभग 500 खास मेहमानों को सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता दिया गया है। इसमें अति विशिष्ट मेहमानों के साथ ही लगभग 400 भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं। प्रयागराज के साधु-संतों को भी खासतौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया है। साधु-संतों में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज, महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव यमुना पुरी महाराज, श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों को भी शपथ ग्रहण में बुलाया गया है। 
शपथ ग्रहण समारोह में बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरधर मालवीय और बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी को आमंत्रित किया है। हालांकि स्वास्थ्य कारणों के चलते बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरधर मालवीय ने शपथ ग्रहण समारोह में जाने में असमर्थता जाहिर की है, लेकिन उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ हीपद्म श्री से सम्मानित वैज्ञानिक डॉक्टर अजय सोनकर को भी आमंत्रित किया गया है। सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रयागराज के पूर्व न्याय मूर्तियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, वरिष्ठ चिकित्सकों, समाजसेवियों और बड़े व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
 

Related Posts