मुंबई । अभिनेता अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने 200 करोड़ का शानदार आंकडा पार कर लिया है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की ताबड़तोड़ कमाई के आगे बाकी की सभी रिलीज फिल्में बौनी नजर आती हैं। भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 200.13 करोड़ हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि द कश्मीर फाइल्स ने 200 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया है। फिल्म सूर्यवंशी के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर लिया है। ये पैनडेमिक एरा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़, बुधवार को 10.03 करोड़ कमाए।
द कश्मीर फाइल्स ने दूसरे हफ्ते भी जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहरा रखा है। कम बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स की इस कमाई ने हर किसी को हैरान ही किया है। कम फिल्में ऐसी होती हैं जो वीकडेज में भी ट्रेंड करें, डबल डिजिट में कमाई करें और द कश्मीर फाइल्स उस लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म ने कई बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
बॉक्स ऑफिस पर फायर साबित हो रही द कश्मीर फाइल्स, 200 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की