नई दिल्ली । महामारी कोरोना देश में लगातार सुस्त पड़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना के आज 1,685 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 83 लोगों मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 1,938 मामले दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में कोरोना के 2,499 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। एक्टिव केस घटकर अब 21,530 हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना के कुल 4,24,78,087 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 4,30,16,372 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक कोरोना से 5,16,755 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही डेली पाजिटिविटी दर अब 0.24 फीसद हो गई है।
उधर, देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। देश में अब तक वैक्सीन की 182.46 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 97.94 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि 82.42 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी गई है। वहीं, 2.09 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है।
नेशन
कोरोना पड़ा सुस्त, देश में 1685 नए मामले, 22 हजार से कम हुए सक्रिय केस