नई दिल्ली । लोगों को महामारी से निजात मिली,तब महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोग कह रहे हैं, मोदीजी जैसे महामारी के खात्मे के लिए टीका बनाया वैसा ही कोई टीका महंगाई खत्म करने के लिए बना दें। जी हाँ, दूध-सब्जी, पेट्रोल-डीजल-एलपीजी-सीएनजी-पीएनजी सभी के दामों में वृद्धि ने महंगाई को सातवें आसमान पर पहुँचा दिया है। एक तरफ सूरज की बढ़ती गर्मी ने देश के अधिकांश हिस्सों में लोगों को गर्मी से परेशान कर रखा है,तब दूसरी ओर खाने-पीने से लेकर उपयोग की हर वस्तु के दाम बढ़ते जाने से लोग परेशान हैं। जहां तक पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की बात है,तब बता दें कि इनकी कीमतों में शुक्रवार को फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। चार दिनों में तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 97 रुपये 81 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत बढ़कर 89 रुपये 07 पैसे हो गई है। पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ी थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
बता दें कि उत्तरप्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले चार नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ी थी। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया। ऐसा कहा जा रहा है, कि अब पेट्रोलियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं। इस बीच रिसर्च के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों मे हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में नौ से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है। इसकारण अगले कुछ दिनों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए तक पहुँच कर स्थिर हो जाएं। बता दें कि भारत अपनी तेल की जरूरतें पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है।
दिल्ली में सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतें भी एक रुपये तक बढ़ा दी गई हैं। इस महीने में सीएनजी की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। पहले दोनों बार सीएनजी की कीमत में 50-50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने के साथ पीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने अपनी नई दरों की घोषणा की। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से यह बढ़ोतरी की गई है। इस साल अब तक सीएनजी के दाम 5.50 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं। तेल और गैस के दामों में वृद्धि से जनता बेहद परेशान है।
दूसरी तरफ महंगाई बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी बन चुका है। संसद में रोजाना विपक्ष यह मामला उठा रहा है। शिवसेना प्रवक्ता ने कह दिया है कि बीजेपी की राजनीति का यही स्टाइल है। चुनाव खत्म और महंगाई शुरू। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सिर्फ विधानसभा चुनावों की वजह से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि रोकी गई थी और अब जब भाजपा ने वोट ले लिये हैं तो दाम बढ़ाने की कंपनियों को छूट दे दी।
नेशन
मंहगाई से परेशान जनता की मांग, कोई टीका महंगाई खत्म करने के लिए बना दें मोदी जी