YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आज रात से पेट्रोल 2.50 रु, डीजल 2.30 रू प्रति लीटर होगा महंगा

आज रात से पेट्रोल 2.50 रु, डीजल 2.30 रू प्रति लीटर होगा महंगा

पेट्रोल-डीजल के लिए लोगों को अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने १ रुपया सेस और १ रुपया एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का एलान किया है। इससे शनिवार से पेट्रोल पर २.५० रुपये और डीजल की कीमत २.३० रुपये प्रति लीटर ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी, रोड-इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाया जाएगा। अब शनिवार से लोगों को २ रु प्रति लीटर अतिरिक्त खर्च करना होगा। इसके साथ ही सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी १० फीसदी से बढ़कर १२.५ फीसदी हुई। अगर दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल पर १७.९८ रुपये की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगती है। यह अब बढ़कर १८.९८ रु हो जाएगी। इसके अलावा देश के कई राज्यों व शहरों में स्थित नगर निगम भी अपनी तरफ से सेस लगाते हैं, जिससे इसकी असल कीमत में और इजाफा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि दिल्ली में लोगों को ३८.२० रु प्रति लीटर बेस प्राइस लगता है। यह डीलर को ३८.४८ रु में मिलता है। फिर इसमें १३.८३ रु की एक्साइज ड्यूटी, २.४९ रुपये डीलर कमीशन, वैट ९.४७ रुपये लगता है। इस हिसाब से लोग ६४.२७ रुपये चुका रहे हैं। वहीं अब इसमें एक रुपये प्रति लीटर के अतिरिक्त राज्यों और नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले सेस के तौर पर पैसा देना होगा। बढ़ी हुईं कीमतें शनिवार से लागू हो जाएंगी। 

Related Posts