YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) श्रद्धा कपूर ने ब्रेकअप की खबरों के बीच शेयर किया अजीबोगरीब पोस्ट

(रंग संसार) श्रद्धा कपूर ने ब्रेकअप की खबरों के बीच शेयर किया अजीबोगरीब पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हमेशा से ही अपनी लवलाइफ पर कुछ भी बोलने से बचती रही हैं। बॉलीवुड गलियारे से हमेशा यही बात सामने आई कि वह फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा (Rohan Shrestha) को डेट कर रही हैं। दोनों कॉलेज के समय से ही एक-दूसरे को जानते हैं और लम्बे समय से दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठा की राहें अब हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो चुकी हैं। इस बीच श्रद्धा कपूर की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि श्रद्धा और रोहन ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रिश्ता खत्म कर लिया है। यह फैसला दोनों ने फरवरी के महीने में ही लिया है। बता दें कि दोनों के ब्रेकअप की खबर को इस बात से भी हवा मिल रही है कि श्रद्धा कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में रोहन श्रेष्ठा शामिल नहीं हुए थे। बीते 3 मार्च को ही श्रद्धा कपूर ने गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और वहां से लौटते वक्त वह एयरपोर्ट पर अकेली ही नजर आई थी। फिलहाल तो दोनों की ओर से ब्रेकअप की खबर पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन इस बीच श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। 
 

Related Posts