YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 ऋतु खंडूरी बनेंगी उत्तराखंड की पहली विधानसभा अध्यक्ष

 ऋतु खंडूरी बनेंगी उत्तराखंड की पहली विधानसभा अध्यक्ष

नई दिल्ली । उत्तराखंड विधानसभा की कमान शनिवार से पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष के हाथ में आ जाएगी। अध्यक्ष पद पर एक मात्र नामांकन होने से ऋतु खंडूरी के निर्वाचित होने की घोषणा की औपचारिकता मात्र शेष है। इसके लिए शनिवार को विधानसभा की विशेष बैठक होगी। विधानसभा अध्यक्ष पद पर नामांकन की समय सीमा शुक्रवार दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई। सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल के अनुसार, इस पद के लिए एकमात्र भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी का नामांकन हुआ है। इस तरह उनके निर्वाचन की घोषणा मात्र रह गई है। इसके लिए शनिवार को विधानसभा की बैठक होगी जिसमें ऋतु के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इसके बाद सदन की कार्रवाई उन्हीं की देखरेख में चलेगी। विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपनी प्राथमिकता जाहिर करते हुए ऋतु ने कहा कि वो विधानसभा को ज्यादा डिजिटल फार्मेट पर लाने का प्रयास करेंगी। साथ ही विधानसभा में महिला विधायकों के लिए अलग से कक्ष तैयार किया जाएगा। उन्हेांने कहा कि महिला विधायकों को भोजन अवकाश या स्थगन के दौरान बैठने की जगह नहीं मिल पाती है। जबकि विधायक हॉस्टल तक सत्र के दौरान आने जाने में दिक्कतें रहती हैं। इसलिए विधानभवन में अलग कक्ष तैयार किया जाएगा। साथ ही विधानसभा परिसर को महिलाओं के लिए और ज्यादा फ्रेंडली बनाया जाएगा।  
 

Related Posts