मुंबई । शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य के लोगों को बड़ी राहत देने वाली है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार ने सीएनजी पर वैट की दरों में भारी कटौती करने का निर्णय किया है।
महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को राज्य में कंप्रेस नेचुरल गैस (सीएनजी) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर घटाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके हिसाब से एक अप्रैल से राज्य में सीएनजी पर 13.5 प्रतिशत की जगह बस 3 प्रतिशत वैट ही देना होगा।सीएनजी की नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। मुंबई और आसपास के एरिया में महानगर गैस सीएनजी गैस की सप्लाई करती है। मुंबई में अभी सीएनजी का रेट 66 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि पीएनजी का रेट 39.50 रुपये प्रति मानक घन मीटर है।
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने इस महीने की शुरुआत में बजट सत्र के दौरान वैट की दर घटाने का प्रस्ताव रखा था। अब सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। सरकार के कदम से राजकोष में सालाना 800 करोड़ रुपये कम आएंगे। पवार ने मराठी में ट्वीट करके इसका नोटिफिकेशन जारी होने की सूचना दी।
पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सीएनजी के दाम पहले ही कम है। वहीं गाड़ियों में ये बेहतर माइलेज भी देती हैं। इसके बाद इसके दाम कम होने से कार चलाने वालों के साथ-साथ, ऑटो रिक्शा चालकों, टैक्सी चालकों और कैब चलाने वालों को फायदा होगा। गैस को पाइप्ड नेचुरल गैस के तौर पर घरों में रसोई गैस के तौर पर भी सप्लाई किया जाता है, इसकारण गृहणियों का बोझ भी हल्का होगा।
रीजनल वेस्ट
खुशखबरी...महाराष्ट्र में सीएनजी होगी बेहद सस्ती, कैब और टैक्सी चालकों को फायदा एक अप्रैल से लागू होगी दरें