YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल के अपने शुरुआती मैच में आरसीबी और  पंजाब किंग्स में होगा मुकाबला  शाम 7 . 30 बजे से शुरु होगा मैच  

आईपीएल के अपने शुरुआती मैच में आरसीबी और  पंजाब किंग्स में होगा मुकाबला  शाम 7 . 30 बजे से शुरु होगा मैच  

नई मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें सत्र के अपने शुरुआती मुकाबले में फाफ डु प्लेसी की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का सामना पंजाब किंग्स से होगा। इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक आम खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे। ऐसे में विराट किस प्रकार खेलते हैं , इसपर सभी की नजरें रहेंगी। वहीं स्वयं विराट भी अपना फार्म हासिल करना चाहेंगे क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले दो साल से ज्यादा रन नहीं बना पाये हैं। अब वह लय हासिल कर टीम को पहला आईपीएल खिताब जिताना चाहेंगे। 
दक्षिण अफ्रीका के डुप्लेसी को आरसीबी ने पिछले माह मेगा नीलामी में सात करोड़ रूपए में खरीदा। अब डुप्लेसी टीम को खिताब जिताकर अपने चयन को सही साबित करना चाहेंगे। आरसीबी को हालांकि पहले कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड की कमी खलेगी। मैक्सवेल शादी के लिये बाहर हैं जबकि हेजलवुड पाकिस्तान दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैं। आरसीबी के पास शेरफान रदरफोर्ड और फिन एलेन जैसे खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा उसके पास  वानिंदु हसरंगा और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी भी। वहीं दूसरी ओर पंजाब को अपने कप्तान मयंक से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीदें रहेंगी। किंग्स को इस मैच में जॉनी बेयरस्टॉ की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि वह अभी इंग्लैंड टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने के कारण बाहर पंजाब टीम से नहीं जुड पाया हैं। इसके बाद भी मयंक की कप्तानी में टीम जोश से भरी हुई है और जीत के साथ आईपीएल अभियान शुरु करना चाहती है। 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, एल सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टॉ, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरूख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, रिषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षा, बेनी होवेल।  
 

Related Posts