नई दिल्ली। कर्नाटक में हिजाब विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में आज से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई हैं। बोर्ड परीक्षा के बीच भी तनाव और बहस की स्थिति देखने को मिल रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद किसी भी स्टूडेंट को धार्मिक पहचान वाले कपड़े पहनकर स्कूल आने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में हुबली के शांतिनिकेतन टेस्ट सेंटर पर एक छात्रा को हिजाब पहनकर आने के चलते परीक्षा नहीं देने दी गई और वापस घर भेज दिया गया।
परीक्षाओं से पहले ही सभी छात्रों को यूनिफॉर्म के निर्देशों की जानकारी दे दी गई थी, जिनका सख्ती से पालन करना अनिवार्य था। हुबली के शांतिनिकेतन टेस्ट सेंटर पर 10वीं की एक छात्रा हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची जिसे एग्जाम सेंटर पर एंट्री नही दी गई। छात्रा ने हिजाब उतारने से मना कर दिया और आखिरकार उसे बगैर परीक्षा दिए वापस घर लौटना पड़ा। 28 मार्च से राज्य में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई हैं जिसमें लगभग 8.7 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। परीक्षा राज्य के 3,444 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को यूनिफॉर्म समेत अन्य सभी निर्देश समय से जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा में कोरोना दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य है। एग्जाम 11 अप्रैल को खत्म होंगे।
रीजनल नार्थ
कर्नाटक में अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है हिजाब विवाद -हिजाब पहन पेपर देने पहुंची छात्रा को परीक्षा सेंटर से लौटाया, छूटी परीक्षा