YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में भी तेजी - सोना 51,518 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी 67,085 रुपए प्रति किलोग्राम

सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में भी तेजी - सोना 51,518 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी 67,085 रुपए प्रति किलोग्राम

मुंबई । वै‎श्विक बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से बुधवार को भारतीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोने का भाव एक महीने के निचले स्‍तर पर पहुंच गया था, जो वापस चढ़ रहा है। एमसीएक्स पर बुधवार को सोने की कीमत 0.45 फीसदी बढ़कर 51,518 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है, वहीं चांदी के दाम में 0.21 फीसदी की तेजी आई है। इसके बाद चांदी का भाव उछलकर 67,085 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। वै‎श्विक बाजार में भी सोने की कीमत पिछले कुछ सत्र में 2 फीसदी गिरने के बाद 0.1 फीसदी चढ़ गई। सोने का हाजिर भाव बुधवार को 1,920.6 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। मंगलवार को यह 1.8 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 28 फरवरी के बाद सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गया था। चांदी की कीमत में भी तेजी आई है। चांदी का हाजिर मूल्‍य 0.25 फीसदी बढ़त के साथ 24.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 
विशेषज्ञों का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्‍म होने के बाद पीली धातु की मांग में कमी आएगी और कीमतें और भी नीचे जा सकती हैं। अनुमान है कि अगले 50 दिनों में वै‎श्विक बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,892 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहने का अनुमान है। भारतीय बाजार में चांदी 66,550 रुपए के आसपास ट्रेडिंग करने का अनुमान है, जबकि सोना 50,550 रुपए तक सस्‍ता हो सकता है। देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है।
 

Related Posts