मुंबई । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही लगभग 479 अंक का उछाल देखा गया। बीएसई का तीस शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 478.76 अंक चढ़कर 58,422.41 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 142.85 अंक की मजबूती के साथ 17,468.15 अंक पर मौजूद था। सेंसेक्स समूह में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ की स्थिति में थे। वहीं टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, टाइटन और एनटीपीसी के लिए शुरुआती कारोबार नुकसानदेह साबित हुआ। पिछले कारोबारी दिवस पर मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 350.16 अंक की बढ़त के साथ 57,943.65 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.30 अंक चढ़कर 17,325.30 अंक पर बंद हुआ था।
इकॉनमी
मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार - सेंसेक्स 479 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,468 के पार