मुंबई। मौनी रॉय इन दिनों दुबई में हैं और वेकेशन टाइम को फुल एंजॉय करती नजर आ रहीं हैं। हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर मल्टीकलर शॉर्ट समर स्ट्रैपी ड्रेस में बीच पर एक से बढ़कर एक पोज़ दिए। मौनी रॉय के फैन्स उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए प्यार की बौछार करते नजर आ रहे हैं। मौनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी, जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं। मौनी रॉय हाल ही में दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार से शादी के बंधन में बंधी हैं और अपना ज्यादातर समय वहीं बिताती हैं। यूएई की अपनी हालिया तस्वीरों में, मौनी को मल्टीकलर फ्लोरल ड्रेस में समंदर किनारे मस्ती करते देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर मौनी रॉय की ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं, जिन पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने इन्हें कैप्शन दिया- कल हम थोड़ी देर चले, कुछ फूल उठाए, बहुत कुछ खाया, थोड़ा पढ़ा, खाली नीले आसमान को निहारते हुए समुद्र तट पर लेट गए और फिर कुछ और चले ..."। फोटोज़ में मौनी रॉय ब्लैक शेड्स पहन धूप में सेल्फी लेती दिखाई दे रहीं हैं। मौनी रॉय को समंदर किनारे मस्ती करना काफी पसंद है, इसलिए वो अक्सर बीच पर जाना ही पसंद करती हैं।
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में धमाल मचाती नजर आती हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
दुबई में समंदर किनारे मस्ती करती नजर आईं मौनी रॉय -कलरफुल फ्लोरल स्ट्रैपी ड्रेस पहन बीच पर दिए पोज़