YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 केंद्र सरकार की हर झंडी के बाद विकास कुमार बने दिल्ली मेट्रो के नए चीफ

 केंद्र सरकार की हर झंडी के बाद विकास कुमार बने दिल्ली मेट्रो के नए चीफ

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में विकास कुमार के नाम को मंजूरी देदी है। दिल्ली सरकार ने हाल ही में पांच साल के लिए डीएमआरसी के नए एमडी के लिए विकास कुमार का नाम केंद्र सरकार के पास भेजा था, अब दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र ने हरी झंडी दिखा दी है। विकास कुमार अपना कार्यभार 1 अप्रैल 2022 से संभालेंगे, वह डॉ मंगू सिंह की जगह लेंगे। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी लिमिटेड मेमोरेंडम के अनुच्छेद 130 के अनुसार एक अप्रैल से पांच साल की अवधि के लिए विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक के रूप में कुमार की नियुक्ति को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी गई थी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने विकास कुमार के डीएमआरसी के नए एमडी बनने पर ट्वीट करते हुए बधाई दी है। कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा- विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के नए एमडी के रूप में नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है और मुझे उम्मीद है कि डीएमआरसी, आपके सक्षम मार्गदर्शन में एक नया कीर्तिमान बनाएगी।  डीएमआरसी के नए एमडी विकास कुमार भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1988-बैच के एक अधिकारी है। वह दिल्ली मेट्रो में कार्यरत है जिन्हें दिसंबर 2021 की शुरुआत में निदेशक (संचालन) के रूप में नियुक्त किया गया था। वह आईआईटी-रुड़की (1987) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और  साल 1989 में आईआईटी-दिल्ली से उन्होंने एम.टेक किया है।
 

Related Posts