पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आईसीसी विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अपने देश के विरोध में बैनर लहराने का मुद्दा ब्रिटिश उच्चायोग के समक्ष उठाया। रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक पिछले सप्ताह इंग्लैंड के लीड्स में हुई इस घटना के बारे में कुरैशी ने पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त थामस ड्रेयू से बातचीत की। रिपोर्ट के मुताबिक कुरैशी ने कहा कि स्टेडियम में पाकिस्तान विरोधी प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करना चिंताजनक है। पिछल महीने की 29 तारीख को मैच के दौरान दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। इससे पहले मैदान के ऊपर दो विमानों के द्वारा बलूचिस्तान के समर्थन में बैनर लहराया गया था। वेस्ट यार्कशर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।