YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में अचानक बढ़ी कोरोना की संक्रमण दर

दिल्ली में अचानक बढ़ी कोरोना की संक्रमण दर

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। यह चिंता बढ़ाने वाली बात इसलिए भी है, क्योंकि कई दिनों से 100 से कम मामले आ रहे थे। इसके साथ ही संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है। चीन, दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोरोना वायरस संक्रमण की ताजा लहर को देखते हुए देश में भी चिंता बढ़ने लगी है। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी सतर्क हो गया है। पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के नाम चिट्ठी लिखकर उन्हें आगाह किया था। इसमें कहा है कि किसी प्रदेश का शासन-प्रशासन यह सोचकर लापरवाह न हो जाए कि अब नए कोरोना केस की संख्या चिंताजनक नहीं है। इसमें कोविड अनुकूल व्यवहार करना शामिल है। इस बीच राजधानी में बनी कोरोना की सामान्य स्थिति के बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होगी। उपराज्यपाल व डीडीएमए के अध्यक्ष अनिल बैजल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और टीकाकरण की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद आगे की तैयारियां होंगी।
 

Related Posts