एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने सोलो डायरेक्शन वाले प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कंगना ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही अपने सोलो डायरेक्शन वाले प्रोजेक्ट की घोषणा करूंगी। इस प्रोजेक्ट को मैं ही प्रोड्यूस करूंगी और मैं ही लीड रोल भी प्ले करूंगी।वइसके पहले कंगना 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी को क्रिष जगरलामुड़ी के साथ मिलकर डायरेक्ट किया था। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की लाइफ पर बेस्ड थी। फिल्म में लक्ष्मी बाई का किरादार खुद निभाया था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) कंगना जल्द ही अपने सोलो डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट की करेंगी अनाउंसमेंट