YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंगसंसार) सारा अली खान ने विक्रांत मेसी संग किए भोलेनाथ के दर्शन

(रंगसंसार) सारा अली खान ने विक्रांत मेसी संग किए भोलेनाथ के दर्शन

एक्ट्रेस सारा अली खान किसी ना किसी वजह से लगातार सुर्खियों में छाई रहती हैं। सारा अली खान अपने ट्रैवल वीडियोज के चलते लगातार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। सारा जहां कहीं भी जाती हैं वहां मौका पाते ही भगवान के मंदिर में मत्था टेकना नहीं भूलती हैं। कई बार इसी वजह से वह ट्रोल भी हो चुकी हैं। लोग बार-बार इसी बात पर सवाल उठाते हैं कि वह लाइमलाइट में बने रहने के लिए ऐसा करती हैं लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है। दरअसल इन दिनों सारा अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग गुजरात में चल रही है और यहीं के एक मंदिर में सारा अली खान भगवान भोलेनाथ के दर्शन करती हुई नजर आई हैं। इस बार लोगों ने उनकी खूब तारीफ की है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी दफा अतरंगी रे में नजर आई थी। गैसलाइट के अलावा वह लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल संग नजर आएंगी। सारा अली खान के पास आनंद एल राय की फिल्म नखरेवाली भी है। साथ ही ऐसी भी खबरें आ चुकी हैं कि वह मेगा बजट फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में भी नजर आ सकती हैं।

Related Posts