YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जूनियर एथलीटों के लिए चार अप्रैल से शिविर शुरु करेगा साइ

जूनियर एथलीटों के लिए चार अप्रैल से शिविर शुरु करेगा साइ

नई दिल्ली । भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) हिमाचल प्रदेश के शिलारू केंद्र में विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में रह रहे जूनियर एथलीटों के लिये 72 दिन का एक शिविर आयोजित करेगा। साइ ने अपने एक बयान में कहा कि इस शिविर में जूनियर वर्ग में मध्यम और लंबी दूरी के 27 धावक भाग लेंगे। यह शिविर चार अप्रैल से शुरू होकर 14 जून तक चलेगा। इसमें एथलीटों के अलावा 11 कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ के सदस्य भी भाग लेंगे। गौरतब है कि साइ के शिलारू केंद्र का उपयोग ऊंचाई पर अभ्यास करने के लिये किया जाता है। यह 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और शिमला से लगभग 52 किमी दूरी पर है। यह केंद्र हिमालय पर्वतमाला के नारकंडा और हाटू चोटियों से घिरा हुआ है और 78 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
 

Related Posts