बजट के बाद शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के बाद रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल में सेस लगाए जाने के बाद शनिवार को पेट्रोल 2.50 रुप, प्रति लीटर महंगा हो गया था, जबकि डीजल की कीमत में भी 2.30 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 72.96 रुपए पर स्थिर है, जबकि डीजल का भाव 66.69 रुपए प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 72.96 रुपए, 75.15 रुपए, 78.57 रुपए और 75.76 रुपए प्रति लीटर है। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर 66.69 रुपए, 68.59 रुपए, 69.90 रुपए और 70.48 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है। नई दरें सुबह 6 बजे से लागू होती है