YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 जून के पहले हफ्ते में आ सकता है नए कार्यकाल में योगी का पहला बजट, चुनावी वादे पूरे करने पर रहेगा जोर

 जून के पहले हफ्ते में आ सकता है नए कार्यकाल में योगी का पहला बजट, चुनावी वादे पूरे करने पर रहेगा जोर

लखनऊ । योगी सरकार 2.0 के गठन के बाद अब वित्त विभाग ने बजट की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी विभागों से बजट प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को सरकार इस बजट के लिए जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेगी। माना जा रहा है कि मई के अंतिम हफ्ते या फिर जून के पहले हफ्ते के बीच योगी सरकार अपना पहला बजट ला सकती है। योगी सरकार 2.0 का पहला बजट 6.5 लाख करोड़ का हो सकता है। हाल ही में सीएम योगी ने बजट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी। 
बैठक में राजस्व वसूली में अहम भूमिका निभाने वाले सभी अहम विभागों के प्रमुख शामिल थे। बैठक में आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान रखकर नए बजट को तैयार करें। अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में योगी सरकार का पूरा जोर संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर होगा। बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं के सशक्तीकरण पर सर्वाधिक जोर दिया जाएगा। बजट में संकल्प पत्र में घोषित वादों पर खास जोर होगा। 
इसमें किसानों को सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली, उज्ज्वला योजना के तहत होली और दिवाली में 2 मुफ्त सिलिंडर, सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त परिवहन यात्रा की सुविधा, रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक लाख रुपए की मदद, उत्तर प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क स्थापित करने समेत कई योजनाओं को शामिल किया जा सकता है। बजट में योजनाओं को शामिल करने के लिए विभाग अपने प्रस्ताव बना रहे हैं, जिन्हें जल्द ही वित्त विभाग को भेजा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में एक्सप्रेस-वे, सिंचाई, इंडस्ट्री की जो योजनाएं चल रही हैं, उनको आगे बढ़ाने के लिए भी बजट दिया जाएगा।
 

Related Posts