सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की गुरुवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। मस्तिष्क में रक्त प्रवाह की कमी के चलते हुई कमजोरी के कारण उन्हें चक्कर आने के बाद अहमदनगर के नोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों की सघन निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। उनका परीक्षण करने वाले डॉ. बापू कांडेकर ने बताया कि अन्ना को मस्तिष्क में रक्त प्रवाह की कमी के चलते कमजोरी और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं हो गई हैं। ज्ञात हो कि केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कराने को लेकर अन्ना हजारे ने गत 30 जनवरी से अनशन शुरू किया था। 5 फरवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और दो केंद्रीय मंत्रियों से लंबी चर्चा और आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना अनशन समाप्त कर दिया था। इस दौरान उनका वजन 5 किलोग्राम कम हो गया। उसके बाद से अन्ना हजारे आराम कर रहे थे कि गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। अन्ना हजारे के एक सहयोगी ने बताया कि इलाज से अन्ना की हालत में सुधार आया है।