कीव । युद्धग्रस्त देश यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं की मदद से रूसी सैनिकों द्वारा नागरिकों पर किए गये कथित अत्याचार की जांच करेगा। जेलेंस्की ने कहा कि ‘दुनिया ने कई युद्ध अपराध देखे हैं’। रूसी सेना के युद्ध अपराधों को पृथ्वी पर इस तरह की बुराई का अंतिम मंजर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का समय आ गया है। जेलेंस्की ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अभियोजकों और न्यायाधीशों की मदद से रूसी अत्याचारों की जांच के लिए एक विशेष न्याय तंत्र बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि रूस के अपने सैनिकों को पीछे हटाने के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव की बाहरी सीमा पर कई शव बरामद हुए हैं, जिनमें से कुछ के हाथ पीछे बंधे थे। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि कीव क्षेत्र के कस्बों में 410 शव मिले हैं। वैश्विक नेताओं ने भी इन कथित हमलों की निंदा की है। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा ‘उकसावे की’ कार्रवाई बताया है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस मामले पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने की अपील की है।
वर्ल्ड
यूक्रेनियों पर रूसी सैनिकों के कथित अत्याचार की जांच करेगा यूक्रेन