YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बजट से स्टार्टअप कंपनियों के लिए नियामकीय अनुपालन में आसानी :नासकॉम

बजट से स्टार्टअप कंपनियों के लिए नियामकीय अनुपालन में आसानी :नासकॉम

 सूचना प्रौद्योगिकी एवं सॉफ्टवेयर सेवा कंपनियों के संगठन नासकॉम ने आम बजट में स्टार्टअप कंपनियों की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की है। नासकॉम ने कहा कि मोदी सरकार के इन कदमों से देश में स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करने में आसानी होगी। इसके साथ ही उनके ऊपर नियम एवं करों के अनुपालन का बोझ भी कम होगा। नासकॉम की कार्यकारी परिषद के सदस्य कुनाल बहल ने कहा, एंजल कर के मामले में निवेश के मूल्यांकन संबंधी कागजात की जांच में छूट एक सराहनीय कदम है। इस बजट से स्टार्टअप कंपनियां यह उम्मीद कर सकती हैं कि उनके लिए नियामकीय झंझटें कम होंगी और कर अनुपालन का बोझ भी घटेगा।’

Related Posts