एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी पहली बार पेरेंट्स बन गए हैं। रविवार को देबिना ने बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी गुरमीत ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को दी है। इसके साथ गुरमीत ने एक खूबसूरत-सा कैप्शन भी लिखा है। देबिना ने कुछ महीने पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। दोनों शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं। गुरमीत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके हाथ में देबीना का हाथ है और जब देबीना अपना हाथ खोलती हैं तो बेटी का छोटा हाथ दिखता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं... 3-4-2022, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।" गुरमीत ने देबिना को रियलिटी शो 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग के दौरान प्रपोज किया था, जिसके बाद साल 2011 में दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी। दोनों की मुलाकात साल 2008 में टेलीविजन सीरीज 'रामायण' के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और छोटे पर्दे का यह कपल रियल लाइफ में 15 फरवरी, 2011 को शादी के बंधन में बंध गया था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग-संसार) देबिना बनर्जी ने बेटी को दिया जन्म