25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरूआत की है। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। रिलीज के पहले हफ्ते से अब तक वर्ल्डवाइड 710 करोड़ का कलेक्शन करने वाली ये फिल्म बाहुबली : द बिगनिंग के लाइफटाइम कलेक्शन (650 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है।