अमेरिकन एक्टर ब्रूस विलिस के बाद अब हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जिम कैरी यानी 'द मास्क' ने भी अपने रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जिम कैरी ने कहा कि वे शायद एक्टिंग से दूरी बनाने वाले हैं। उनका कहना है कि इस बारे में वे काफी सीरियस हैं। जिम कैरी की इस बात ने दुनियाभर के उनके फैंस को हैरान कर दिया है। जिम कैरी ने कहा, "मैं रिटायर हो रहा हूं। हां शायद, मैं अब इस बारे में काफी सीरियस हूं। यह निर्भर करता है कि अगर परियां कोई ऐसा स्क्रिप्ट लेकर आती हैं, जिसे सोने की सियाही से लिखा गया हो और मुझे कहा जाए कि यह लोगों के लिए देखना बेहद जरूरी होगा। तो शायद मैं एक्टिंग की दुनिया में बना रहूंगा। लेकिन अभी मैं ब्रेक ले रहा हूं।" 60 साल के जिम कैरी ने आगे कहा, "मुझे अपनी शांत जिंदगी पसंद है। मुझे अपने कैनवास पर पेंट करना पसंद है। मुझे अपनी स्पिरिचुअल लाइफ से प्यार है। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसी बात है, जो जब तक समय है तो आप शायद कभी किसी सेलिब्रिटी को कहते नहीं सुनेंगे कि मैं काफी हूं। मैंने बहुत काम कर लिया है। बस इतना काफी है।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग-संसार) जिम कैरी 60 साल की उम्र में एक्टिंग से हो रहे रिटायर