मुंबई । सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में दो विकेट लेकर अपनी टीम लखनऊ सुपरजाइंटस की जीत में योगदान देने वाले क्रुणाल पांड्या से जब यह पूछा गया कि मैदान में उन्हें अपने भाई हार्दिक की कमी महसूस होती है तो उन्होंने इससे इंकार किया ओर कहा कि मैदान में उनका ध्यान केवल अपनी टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन पर रहता है। हार्दिक पिछले साल तक मुम्बई टीम में क्रुणाल के साथ थे पर इस बार वह गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं।
क्रुणाल ने कहा कि जब आप मैदान पर होते हैं तो ध्यान हमेशा इस बात पर होता है कि हम एक टीम के रूप में कैसे बेहतर हो सकते हैं, अगर हम उस रास्ते पर हैं, तो हमें आगे भी कुछ अच्छे परिणाम मिलेंगे। क्रुणाल ने इस दौरान अपनी गेंदबाजी पर भी बात की। उन्होंने कहा, आज मैंने कुछ उछाल और टर्न लेने के लिए अपने एक्शन में बदलाव किया। बस इसे आगे भी जारी रखना चाहूंगा। क्रुणाल ने नई फ्रेंचाइजी से जुडऩे पर कहा कि मैं इस फ्रेंचाइजी को प्यार करता हूं। मैंने मुंबई इंडियंस के साथ शानदार प्रदर्शन किया था, वहां कुछ बेहतरीन यादें थीं। मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरे आईपीएल का पहला सत्र है, यही उत्साह हर खेल से पहले या हर अभ्यास सत्र में जाता है।
स्पोर्ट्स
मैदान में खेल पर ही रहता है ध्यान : क्रुणाल