नई दिल्ली । दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से नरेला में बसाई जा रही सब सिटी में यातायात सुविधा मुहैया कराने के लिए सोमवार को डीडीए और दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें नरेला तक पहुंचने वाली मेट्रो लाइन के रूट और बजट को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। नरेला तक मेट्रो पहुंचाने के लिए डीडीए की ओर से 130 करोड़ रुपये की राशि डीएमआरसी को जारी की गई है। डीडीए का मानना है कि जल्द यह मेट्रो लाइन बनाने का काम शुरू किया जाएगा और इससे वहां रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए और उसे दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों से जोड़ने के लिए डीडीए मेट्रो कनेक्टिविटी लाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए वह डीएमआरसी के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। डीएमआरसी द्वारा रिठाला-बवाना-नरेला के मेट्रो रूट को पहले ही प्रस्तावित किया जा चुका है। इस मेट्रो रूट को अंतिम रूप देने के लिए डीडीए के साथ डीएमआरसी ने कई राउंड की बैठक की है। अभी के समय में ट्रांसपोर्ट की कमी के चलते यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर बने हुए फ्लैटों को लेने में भी लोगों की दिलचस्पी इस वजह से कम रहती है। डीडीए का मानना है कि मेट्रो रूट जब नरेला पहुंच जाएगा तो इससे वहां कनेक्टिविटी में सुधार आएगा और ज्यादा से ज्यादा लोग नरेला की तरफ फ्लैट लेंगे। हालांकि कमजोर परिवहन व्यवस्था होने के कारण लोग यहां फ्लैट खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते। कई बार फ्लैट वापस कर देते हैं
रीजनल नार्थ
नरेला तक मेट्रो जाने से बाहरी दिल्ली को फायदा