YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम स्टाफ को हर दिन 2 घंटे की छुट्टी वाला आदेश लिया वापस

 दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम स्टाफ को हर दिन 2 घंटे की छुट्टी वाला आदेश लिया वापस

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी  सरकार रमजान के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम कर्मचारियों को हर दिन दो घंटे की शॉर्ट लीव की मंजूरी को लेकर हुई किरकिरी के बाद यूटर्न लेते हुए यह आदेश वापस ले लिया है। दिल्ली जल बोर्ड ने रमजान के दौरान अपने मुस्लिम कर्मचारियों को एक महीने तक ऑफिस से प्रतिदिन दो घंटे की शॉर्ट लीव देने की अनुमति देने वाले आदेश 24 घंटे से भी कम समय के अंदर मंगलवार को वापस ले लिया। दरअसल, रमजान के मद्देनजर सोमवार 4 अप्रैल को जल बोर्ड ने सभी मुस्लिम कर्मचारियों को एक महीने तक ऑफिस से प्रतिदिन दो घंटे की शॉर्ट लीव देने की अनुमति देते हुए एक आदेश जारी किया था। जल बोर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर वीरेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि सक्षम प्राधिकारी संबंधित डीडीओ/नियंत्रक अधिकारी द्वारा मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दिनों में यानी 03 अप्रैल से 2 मई 2022 तक या ईद उल फितर की तारीख तक हर दिन लगभग दो घंटे शॉर्ट लीव की अनुमति देने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस आदेश में यह भी साफ कर दिया गया था कि यह शॉर्ट लीव इस शर्त के अधीन होगी कि वे शेष कार्यालय समय के दौरान अपना कार्य पूरा करेंगे ताकि कार्यालय का कार्य प्रभावित न हो। गौरतलब है कि, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को रमजान के मुकद्दस महीने का चांद नजर आया था। इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने रमजान का 03 अप्रैल से 2 मई 2022 तक होगा।
 

Related Posts