YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आईसीसी के अगले चेयरमैन बन सकते हैं गांगुली या शाह 

 आईसीसी के अगले चेयरमैन बन सकते हैं गांगुली या शाह 

दुबई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली और बोर्ड सचिव जय शाह को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले चेयरमैन पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं आईसीसी के वर्तमान चेयरमैन ग्रेग बार्कले अब आगे इस पद पर नहीं रहना चाहते हैं। बार्कले नवंबर 2020 से ही आईसीसी अध्यक्ष हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली और जय शाह दोनों ही आईसीसी अध्यक्ष बनना चाहते हैं। इससे पहले भारत से जगमोहन डालमिया , शरद पवार , एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी चेयरमैन रहें हैं। 
आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन बार्कले ऑकलैंड में व्यावसायिक वकील हैं। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पेशेवर प्रतिबद्धता को देखते हुए बार्कले अपने कार्यकाल को अब आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं और ऐसे में नवंबर 2022 में आईसीसी को नया अध्यक्ष मिल सकता है। आईसीसी अध्यक्ष का चयन दो साल के किया जाता है और इसे छह साल से ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। 
 

Related Posts