YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 कर्नाटक हिजाब विवाद में अल-कायदा की एंट्री

 कर्नाटक हिजाब विवाद में अल-कायदा की एंट्री

नई दिल्ली । कर्नाटक सहित भारत के अलग-अलग हिस्सों में हिजाब को लेकर हुए विवाद के बीच अब वैश्विक आतंकवादी समूह अल कायदा ने भी एंट्री कर ली है। मंगलवार को अल कायदा के नेता अयमान अल-जवाहिरी ने भारतीय मुसलमानों को "इस उत्पीड़न" पर प्रतिक्रिया देने के लिए प्रोत्साहित किया। अल कायदा के आधिकारिक शबाब मीडिया द्वारा जारी और  इंटेलिजेंस ग्रुप द्वारा वेरीफाइड नौ मिनट के एक वीडियो में, जवाहिरी ने कर्नाटक के कॉलेज की छात्रा मुस्कान खान की जमकर तारीफ की। बता दें कि जवाहिरी ने आतंकी ओसामा बिन लादेन की जगह अल कायदा का नेतृत्व संभाला है। गौरतलब है कि हिजाब मामले में मुस्कान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कॉलेज में हिजाब पहनकर घुसती है और उसी समय "जय श्री राम" के नारे लगा रहे भगवा टोपी पहने एक ग्रुप के सामने विरोध करने पर 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाने लगती है।  अल कायदा ने "भारत की महान महिला" नाम के टाइटल से वीडियो शेयर किया। वीडियो में जवाहिरी उस कविता को पढ़ते दिख रहा है जो उसने मुस्कान खान की प्रशंसा में लिखी है। 
 

Related Posts