वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार में 30 अप्रैल के बाद बड़ी इंट्रा-डे गिरावट आई है। सेंसेक्स 400 से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 130 अंक गिरकर 11684 के नीचे कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 14,579.71 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि 1.32 फीसदी गिरकर 13,955.61 के स्तर पर नजर आ रहा है। बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.12 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.15 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.01 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.18 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.15 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। बैंक निफ्टी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 31,073.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पीएसयू बैंक इंडेक्स मे गिरावट बढ़ी है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.91 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 395.31 अंक की गिरावट के साथ 39,117 के नीचे नजर आ रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 132.05 अंक की गिरावट के साथ 11,680 के नीचे कारोबार कर रहा है।
इकॉनमी
कमजोरी के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 400 और निफ्टी में 132 अंक की गिरावट