जिंदल स्टील ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के स्टील उत्पादन और बिक्री के आंकड़े घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने अप्रैल-जून में 15.7 लाख टन क्रूड स्टील का उत्पादन और 15.1 लाख टन की बिक्री की। साल दर साल आधार पर कंपनी के स्टील उत्पादन में 17 फीसदी और बिक्री में 16 फीसदी की बढ़त हुई है। कंपनी ने 2018-19 की पहली तिमाही में 13.5 लाख टन का उत्पादन और 13 लाख टन की बिक्री की थी। 22 अरब डॉलर वाले ओपी जिंदल ग्रुप की जिंदल स्टील इस्पात, बिजली, खनन और इन्फ्रा सहित बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में सेवाएं देती है। दूसरी तरफ बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 134.20 रुपए के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 132.10 रुपए पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 131.55 रुपए के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा है, लेकिन निचले स्तरों से इसने थोड़ी वापसी की है।