साउथ इंडस्ट्री के थालापति विजय की अपकमिंग फिल्म बीस्ट पर कुवैत ने बैन लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में इस्लामी आतंकवाद से जुड़े कुछ सीन दिखाए हैं। इसीलिए कुवैत ने फिल्म की रिलीज को रोकने का फैसला किया है। वहीं कुवैत सरकार ने इसे अपने देश के हितों के खिलाफ बताया है। विजय की ‘होस्टेज थ्रिलर’ फिल्म में पाकिस्तानी एंगल और आतंकवाद से जुड़े हुए मुद्दे को दिखाया गया है। जिन फिल्मों में भी अरब देशों को आतंकियों का ठिकाना दिखाया जाता है, उन सभी फिल्मों वहां बैन कर दिया जाता है। बीस्ट से पहले भी साउथ के एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म ‘कुरूप’ और विष्णु विशाल की फिल्म ‘FIR’ पर भी कुवैत ने बैन लगाया था।