कोलकाता । केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल के बीच चल रही अदावत के बीच तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर भाजपा नीत केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गलती करती है तो अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल 250 सीटें जीतेगी। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि फिल्मों को कर मुक्त कर भाजपा अपना राजनीतिक हित साध रही है। डायमंड हार्बर से लोकसभा सदस्य बनर्जी, बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, भाजपा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। मैं उनसे कहता हूं कि आगे बढ़ें। वर्ष 2021 विधानसभा चुनाव के दौरान उनके प्रचार अभियान के बावजूद हमें 213 सीटों पर विजय हासिल हुई। बनर्जी ने कहा, अगर वे राष्ट्रपति शासन लगाने की हिमाकत करते हैं और चुनाव दोबारा होंगे तो हम 250 सीटें जीतेंगे। यह मेरी चुनौती है।
नेशन
केंद्र सरकार अगर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाती हैं तो हम 250 सीटें जीतेंगे : टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी