YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

‎रिजर्व बैंक के नतीजों से पहले बाजार में आई तेजी  - सेंसेक्स 59200 और  निफ्टी 17700 के स्तर पर 

‎रिजर्व बैंक के नतीजों से पहले बाजार में आई तेजी  - सेंसेक्स 59200 और  निफ्टी 17700 के स्तर पर 

मुंबई । शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। दो तीन दिनों की सुस्ती से उबरते हुए सेंसेक्स 220 अंक की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी ने 17,700 के स्तर से ऊपर कारोबार शुरू किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 220 अंक की तेजी लेते हुए 59255 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 77 अंक की उछाल के साथ 17716 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बाजार खुलने के साथ लगभग 1677 शेयरों में तेजी आई, 297 शेयरों में गिरावट आई और 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद आ‎खिर में गिरावट के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 575 अंक टूटकर 59,035 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151 अंक फिसलकर 17,665 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Related Posts