YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

स्की रेसर वॉन करेंगी लॉरियस  विश्व खेल पुरस्कारों की मेजबानी 

स्की रेसर वॉन करेंगी लॉरियस  विश्व खेल पुरस्कारों की मेजबानी 

सेविले । पूर्व विश्व कप अल्पाइन स्की रेसर अमेरिका की लिंडसे वॉन को इसी माह 24 अप्रैल को स्पेन में होने वाले 2022 लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार समारोह की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गयी है। साल 2000 में पहली बार आयोजित लॉरियस समारोह में सभी खेलों में व्यक्तियों और टीमों की उपलब्धियों का जश्न मनाता जाता है। इसमें विजेताओं का चयन लॉरियस विश्व खेल अकादमी के 71 सदस्यों के वोट द्वारा किया जाता है। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार इसमें विजेताओं की घोषणा वर्चुअल तरीके से की जाएगी। इसमें दुनिया के प्रमुख खेल पत्रकारों और प्रसारकों के 1200 से अधिक के पैनल द्वारा चुने गए नामांकित खिलाड़ियों में भारत के ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा के अलावा टॉम ब्रैडी, रॉबर्ट लेवांडोव्स्की, मैक्स वेरस्टैपेन, एलेन थॉम्पसन-हेरा, एम्मा मैककेन, एम्मा राडुकानु, पेड्रि, सिमो बाइल्स, स्काई ब्राउन, मार्क कैवेंडिश, टॉम डेली, मार्क माकेर्ज, डाइडे डी ग्रोट, मार्सेल हग, कैरिसा मूर और मोमीजी निशिया को  भी शामिल किया गया है। वहीं लॉरियस टीम ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए तीन फुटबॉल टीमों के नाम तय किये गये हैं। इसमें यूरोपीय चैंपियनशिप विजेता इटली, कोपा अमेरिका विजेता अर्जेंटीना और चैंपियंस लीग विजेता बार्सिलोना महिला फुटबॉल टीम है। 
 

Related Posts