मुंबई । पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मोर्ने मोर्कल ने आईपीएल के 15 वें सत्र में शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचने वाली नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की जमकर तारीफ की है। मोर्कल ने कहा कि हर क्षेत्र में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही कहा कि उसका गेंदबाजी संतुलन भी अच्छा है। तेज गेंदबाज रहे मोर्कल ने कहा कि जिस प्राकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों के लक्ष्य का अच्छा बचाव किया था। इस टीम ने विरोध टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए अच्छी लाइन व लैंथ से गेंदबाजी की थी। इसलिए सुपर जायंट्स हराने वाली टीम की तरह नजर आ रही है। लखनई के तेज गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा करते हुए मोर्कल ने कहा, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास गेंदबाजी करने के लिए तीन शानदार गेंदबाज हैं। टीम की ओर से तेज गेंदबाज अवेश खान के अलावा एजे टॉय ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। इसके अलावा जेसन होल्डर ने भी अंत में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए अगर एक गेंदबाज के नजरिए से देखा जाए तो जिस प्रकार टीम स्कोर का बचाव करते हुए जीत रही है वह खुशी की बात है।
स्पोर्ट्स
सुपर जायंट्स को स्कोर का बचाव करते देखना सुखद : मोर्कल