YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल को भारतीय टीम में जगह बनाने के मौके के तौर देख रहे गिल :  शास्त्री 

आईपीएल को भारतीय टीम में जगह बनाने के मौके के तौर देख रहे गिल :  शास्त्री 

मुंबई । पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को ‘विश्व क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक' करार किया। जो कि अपने अपार स्ट्रोक्स की वजह से खेल के टी20 प्रारूप के लिए पूरी तरह फिट हैं। गिल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं। 22 साल का खिलाड़ी इस सत्र को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने के मौके के तौर पर ले रहा है। 
टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में गिल के प्रदर्शन पर बात कर शास्त्री ने कहा, ‘गिल देश और विश्व क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक है। अगर वह इसी तरह खेलता है, तब वह बड़े स्कोर बना सकता है। जब वह क्रीज पर जम जाता है,तब बल्लेबाजी कितनी आसान दिखती है। शास्त्री ने कहा, गिल में गेंद को सीमा से बाहर करने के लिए वह दमखम, समय और ताकत है। वह खेल के इस प्रारूप के लिए ही बना है। उसका शॉट चयन और स्ट्राइक रोटेशन दबाव कम करने में मदद करते हैं।' 
गिल ने मौजूदा आईपीएल में अपने खेल से प्रभावित किया है और आगामी हफ्तों में उसके कुछ प्रभावशाली पारियां खेलने की उम्मीद है। शास्त्री ने कहा, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है, जो खराब गेंद को बाहर भेजने में सक्षम है। शार्ट गेंद खेलने में माहिर है। टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में, अच्छी बल्लेबाजी पिच पर आप अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना सकते हो, आप एक नई फ्रेंचाइजी के लिये खेल रहे हो, इससे आपका आत्मविश्वास ही बढ़ेगा।' 
 

Related Posts