लॉस एजेलिस (। डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार कार्मेला और कोरी ग्रेव्स फ्लोरिडा में शादी के बंधन में बंध गए। कार्मेला और कोरी की शादी कार्यक्रम में जॉन मोक्सली, हैप्पी कॉर्बिन, बेली जैसे टॉप स्टार्स भी मौजूद थे। नटालिया, टमीना, लिव मॉर्गन, सोन्या डेविल और जॉन मोक्सली की वाइफ रैने पैकेट ने भी सेरेमनी में शिरकत की। कार्मेला और कोरी ने कुछ सालों पहले ही अपना रिलेशनशिप कबूला था। कार्मेला ने अपनी दोस्त सोन्या डेविल के सामने कोरी के साथ रिलेशनशिप में होने का खुलासा किया था। उस वक्त कोरी अपनी पिछली पत्नी से अलग हो चुके थे।
बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार कार्मेला ने बीते दिनों कहा था कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई टेलीविजन पर ब्वॉयफ्रेंड कोरी ग्रेव्स के साथ एज और लिटा के बीच हुए उस उत्सव को रीक्रिएट करने को तैयार हैं। कार्मेला डब्ल्यूडब्ल्यूई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपनी जिंदगी पर बेबाक बातों करने के चलते चर्चा में आई थी। उनके रियालिटी शो को बीते दिनों ट्रेलर आया था जिसमें कार्मेला और कोरी खुलकर निजी बातों और संबंधों का जिक्र करते नजर आए।
स्पोर्ट्स
डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार कार्मेला और कोरी ग्रेव्स ने की शादी