YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

36 में से नौ विधान परिषद सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय 

36 में से नौ विधान परिषद सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय 

लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 36 में से 27 सीटों पर शनिवार को मतदान किए गए। 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन नौ सीटों पर भाजपा के अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं। इस कारण नौ सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। यूपी एमएलसी चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा।
जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें कई सीटें ऐसी हैं, जहां नामांकन से ठीक पहले प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले ल‍िया तो कहीं नामांकन करते समय हुई गलत‍ियां दूर करने के ल‍िए जब प्रत्‍याश‍ियों को बुलाया गया तो वो समय पर पहुंचे ही नहीं। इसके चलते नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। ज‍िनमें श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत मिर्जापुर-सोनभद्र, ओम प्रकाश सिंह मथुरा-एटा-मैनपुरी, आशीष यादव मथुरा-एटा-मैनपुरी, वागीश पाठक बदायूं, अशोक अग्रवाल हरदोई, अनूप गुप्ता लखीमपुर खीरी, जितेंद्र सिंह सेंगर बांदा-हमीरपुर, ऋषिपाल सिंह अलीगढ़, नरेन्द्र भाटी बुलंदशहर सीट शामिल है।
 

Related Posts