टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल में टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी। बुमराह ने कहा, ' विश्व कप के ज्यादातर मैचों में हमने पांच गेंदबाजों से ही गेंदबाजी की है और अब सेमीफाइनल और फाइनल में भी यही होगा।'
बुमराह ने भारतीय गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ' हम खुश हैं कि सभी गेंदबाज विकेट ले रहे हैं और टीम के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।' बुमराह का मानना है कि भारतीय गेंदबाज एक संतोषजनक स्थिति में हैं क्योंकि वे लगातार विकेट ले रहे हैं।' इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ' मेरा अलावा हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी भी विकेट ले रहे हैं सभी ने अभी तक अच्छा खेला है और यह अभियान अच्छा जा रहा है। हर कोई विकेट ले रहा है और बल्लेबाजी के साथ भी अच्छा कर रहें हैं। ' बुमराह ने कहा कि टीम की सफलता का रहस्य यह है कि खिलाड़ियों में चुनौतियों का सामना करने और जिम्मेदारी लेने की क्षमताएं हैं। उन्होंने कहा, 'हर कोई जिम्मेदारी ले रहा है और यह अच्छी बात है। जब आप पर ज्यादा जिम्मेदारी होती है तो आप और ज्यादा कोशिश करते हैं और अपनी योजनाओं को ठीक से लागू करते हैं. यह हमारे लिए अच्छे संकेत हैं।'
स्पोर्ट्स
पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया : बुमराह