YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

एक करोड़ कीमत के मकानों की बिक्री में 83 फीसदी की आई तेजी: ‎रिपोर्ट - मार्च तिमाही में एक से 1।5 करोड़ के अपार्टमेंट की बिक्री 3450 से बढ़कर 6187 यूनिट पहुंची 

एक करोड़ कीमत के मकानों की बिक्री में 83 फीसदी की आई तेजी: ‎रिपोर्ट - मार्च तिमाही में एक से 1।5 करोड़ के अपार्टमेंट की बिक्री 3450 से बढ़कर 6187 यूनिट पहुंची 

नई दिल्ली । लगातार बढ़ती महंगाई के बावजूद लोगों में बड़ा घर खरीदने का क्रेज बढ़ रहा है। इसमें कोविड-19 महामारी की भी अहम भूमिका है। महामारी के बाद लोग पहले के मुकाबले बड़ा और उन जगहों पर घर खरीदना चाहते हैं तो जहां ज्यादा भीड़-भाड़ और प्रदूषण न हो। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के सात प्रमुख शहरों में महंगे मकानों की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत वाले मकानों की बिक्री में सालाना आधार पर 83 फीसदी की तेजी आई है। इस दौरान मकानों की कीमतों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जनवरी-मार्च के दौरान देश के सात प्रमुख शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में एक करोड़ रुपए और ज्यादा कीमत के मकानों की बिक्री 83 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10988 यूनिट पहुंच गई। इससे एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5994 यूनिट रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन शहरों के तिमाही बिक्री के आंकड़े सिर्फ अपार्टमेंट के हैं। 
एक से 1।5 करोड़ रुपए की कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री इस साल मार्च तिमाही में 3450 से बढ़कर 6187 यूनिट के स्तर पर पहुंच गई। 1।5 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री 2544 यूनिट से बढ़कर 4801 यूनिट के स्तर पहुंच गई। रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में अपार्टमेंट की बिक्री 5216 यूनिट से बढ़कर 12202 यूनिट पहुंच गई।  मुंबई में 11648 अपार्टमेंट बिके, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5779 यूनिट था। पुणे में बिक्री 3680 से बढ़कर 8098 यूनिट पहुंच गई, जबकि दिल्ली-एनसीआर बिक्री 5448 से बढ़कर 8633 यूनिट रही। हैदराबाद में यह आंकड़ा 3709 से बढ़कर 4012 पहुंच गया, जबकि चेन्नई में मांग 3200 से बढ़कर 3450 यूनिट पहुंच गई।  कोलकाता में इस दौरान कुल 3806 अपार्टमेंट बिके, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1320 यूनिट था।
 

Related Posts