YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 ‎हिमाचल में कांग्रेस नहीं बदलेगी अपना अध्यक्ष  -  कांग्रेस हाईकमान प्रतिभा सिंह, आनंद शर्मा और सुकखू को सौंप सकती है अहम जिम्मेदारी

 ‎हिमाचल में कांग्रेस नहीं बदलेगी अपना अध्यक्ष  -  कांग्रेस हाईकमान प्रतिभा सिंह, आनंद शर्मा और सुकखू को सौंप सकती है अहम जिम्मेदारी

शिमला । हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव होने की खबर तेज थी। लेकिन अब कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, अध्यक्ष को नहीं बदला जाएगा। प्रतिभा सिंह, आनंद शर्मा और सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अहम जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। सूत्र नेता प्रतिपक्ष को बदलने की बात से भी इनकार कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चुनाव प्रचार प्रसार समिति सहित कई अन्य कमेटियों का गठन करने जा रही है। जल्द ही इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान अंतिम फैसला लेगा। इन कमेटियों में मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह, पूर्व केंद्रिय मंत्री आनंद शर्मा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नादौन से विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू को कांग्रेस हाईकमान बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है। विभिन्न कमेटियों की कमान इन नेताओं को सौंपी जाएगी। कैंपन कमेटी की चुनावों में सबसे बड़ी और अहम भूमिका रहती है। इस कमेटी के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कमेटियों की टिकट आबंटन में भूमिका रहती है। कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी पूर्व में वीरभद्र सिंह के पास ही रहती थी। अब किसे ये कमान सौंपी जाएगी इस पर बातचीत चल रही है।
बता दें कि एआईसीसी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने बीते दिनों दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ मुलाकात की थी। संगठन में बदलाव से लेकर अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेशाध्यक्ष बदलने और चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने को लेकर भी सहमति बन गई थी लेकिन जो नाम सामने आए उस पर सहमति नहीं बन पाई। किन नामों पर सहमति बनेगी ये भी कुछ दिनों मे साफ हो जाएगा। ये भी बातें निकल कर आई कि अगर अभी कुछ ज्यादा बदलाव किए गए तो पार्टी में फूट पड़ जाएगी। इसलिए मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष को फिलहाल बरकरार रखा जाएगा। ये भी जानकारी मिली है कि कांग्रेस आलाकमान पंजाब में की गई गलतियों को दोहरना नहीं चाहता जिससे हिमाचल में पार्टी को चुनावी वर्ष में नुकसान उठाना पड़े।
 

Related Posts