YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 देश में पांच दिन बाद कोरोना के मामले में ‎गिरावट  - बीते 24 घंटे में कोरोना के 861 नए मामले दर्ज ‎किए गए

 देश में पांच दिन बाद कोरोना के मामले में ‎गिरावट  - बीते 24 घंटे में कोरोना के 861 नए मामले दर्ज ‎किए गए

नई दिल्ली । भारत में कोरोना के मामलों में फिर गिरावट देखने को मिली है। पांच दिन बाद देश में कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 861 ने मामले सामने आए हैं। इससे पहले तीन अप्रैल को कोरोना के 913 और 4 अप्रैल को 795 मामले मिले थे। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 929 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं इस दौरान कुल 6 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 11,058 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,21,691 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक कुल 4,25,03,383 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसी बीच देश में 18 साल से 59 साल तक के लोगों के लिए बूस्टर डोज शुरू हो गई है। वैक्सीन निर्माता कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने निजी अस्पतालों को अपनी कोविशील्ड वैक्सीन को 600 रुपए के बजाय 225 रुपए प्रति खुराक वैक्सीन मुहैया कराने का फैसला किया है। वहीं भारत बायोटेक भी निजी अस्पतालों को 1,200 रुपए के बजाय 225 रुपए में वैक्सीन की बूस्टर डोज देगी। 
देश में अब तक कोरोना की 185।64 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। 99।49 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं 83।84 से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। लगभग सवा दो करोड़ प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है। उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कोविन की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी में 30।46 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 16।83 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं 13।38 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी बीच 25 लाख से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई गई है।
 

Related Posts