भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली आज 47 साल के हो गये। गांगुली को उनके जन्मदिन पर वीरेन्द्र सहवाग सहित कई क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने बधाई दी है। 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' और 'रॉयल बंगाल टाइगर' के नाम से मशहूर गांगुली भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देने के साथ ही आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं। अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल करने वाले गांगुली की कप्तानी और बल्लेबाजी स्टाइल को अब भी याद किया जाता है। गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार शतक से अपने करियर की शुरुआत की थी। विदेशी जमीन पर उनकी कप्तानी में भारत ने 28 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 11 में जीत हासिल की। 113 टेस्ट मैचों में गांगुली ने 7212 और 311 एकदिवसीय में 11363 रन रन बनाए। भारत की ओर से विश्व कप में 183 रनों का सबसे अधिक इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम पर ही है। गांगुली ने वनडे में कुल 22 शतक लगाए, जिसमें से 18 शतक उन्होंने भारत के बाहर लगाए हैं।